उधमसिंहनगर : उत्तराखंड में चुनावों का माहौल है ऐसे में कोरोना के मामलों का भी ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है ओर नेता बाज़ नही आ रहें हैं लेकिन इसी बीच उधम सिंह नगर में एक ऐसा अनोखा नामंकन सामने आया है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। एसपी के रुद्रपुर प्रत्याशी ने पीपी किट पहन कर अपना नॉमिनेशन किया है।
उधम सिंह नगर में आज नामंकन के आखिरी दिन अलग अलग पार्टियो के प्रत्याशियों ने अपने नामंकन पत्र दाखिल किए जहां पार्टी प्रत्यशियों ने अपने अपने जीत का दावा पेश किया और साथ में कोरोना नियमों और आदर्श आचार सहिंता की जम कर धज्जियां उड़ा रहें है जो कि इसी बीच एक ऐसी तस्वीरें सामने आई जो कि चर्चा का विषय बन गयी। हुआ यूं कि एसपी के रुद्रपुर प्रत्याशी सतपाल ठुकराल नामंकन पत्र दाखिल के दौरान एक अलग अंदाज में नजर आए। जैसे ही एसपी प्रत्याशी नामंकन पत्र दाखिल कर बाहर आये जहाँ पीपी किट में नज़र आये। एसपी प्रत्याशी के पीपी किट में होने की झलक जैसे ही दिखाई दी एक चर्चा बन गयी और लोग उन्हें गौर से देखने लगे।