organic ad

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत बनने जा रहे 27 और 32 किलोमीटर के दो नए ज़ोन..

Two new zones to be created under Corbett Park : कॉर्बेट पार्क घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। बता दे कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी पर्यटन जोन के अलावा एक और जोन बनाया जा रहा है। इसका प्रस्ताव कोटा जोन के नाम से भेजा गया था। इसका प्रवेश भंडारपानी क्षेत्र से होगा और इस जोन में 27 किलोमीटर जंगल में पर्यटन जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही तराई पश्चिम में फाटोजोन के साथ ही 32 किलोमीटर का एक नया जोन भी बनने जा रहा है।

electronics

उत्तराखंड के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स अनूप मलिक ने रामनगर वन विभाग व तराई पश्चिम के अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होने रामनगर वन विभाग और तराई पश्चिम के अंतर्गत बनाए जा रहे दो नए पर्यटन जोनों का निरीक्षण किया।

इको टूरिज्म के लिए नए ज़ोन डेवलप किया जा रहे | Two new zones to be created under Corbett Park

इस दौरान अनूप मलिक ने कहा कि इको टूरिज्म के लिए नए ज़ोन डेवलप किया जा रहे हैं। इनके निरीक्षण पर मैं यहां आया हूं उन्होंने कहा कि स्लॉट फुल होने पर जो पर्यटन कॉर्बेट पार्क में भ्रमण नहीं कर पाए वह उसी के तर्ज का एक्सपीरियंस रामनगर प्रभाव और तराई पश्चिम के अंतर्गत बनने वाले इन में दोनों में देने जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा 15 नवंबर से खुलने जा रहे हैं। कॉर्बेट पार्क के सबसे चर्चित ढिकाला जोन और उसी दिन से स्टार्ट होने वाली नाइट स्टे की सुविधा को लेकर उन्होंने कहा कि हमने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

इस दौरान उनके साथ निरीक्षण में रामनगर वानप्रभा के डीएफओ विकट नायक डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य एसडीओ पूनम कैथल आदि अधिकारी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

ये भी पढिए : बिल लाओ ईनाम पाओ” स्कीम से उत्साहित हैं उपभोक्ता राज्य कर विभाग की स्कीम को बताया जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरणादायक