organic ad

दो और लाल उत्तराखंड के हुए शहीद , सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

आतंकियों से लोहा लेते हुए देवभूमि के दो जवान शहीद हो गए हैं। सेना के पीआरओ ने राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह की शहादत की पुष्टि की है। योगम्बर सिंह चमोली तथा विक्रम सिंह नेगी टिहरी जिले के निवासी थे। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ कल से इनकाउंटर चल रहा है। घात लगाकर छुपे 4 आतंकियों के सफाए के लिए सेना ऑपरेशन में जुटी है। कल शाम आतंकियों की गोलीबारी में राइफलमैन योगम्बर सिंह और राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्होंने आज दम तोड़ दिया। रायफलमैन योगंबर सिंह चमोली जिले के संकरी गांव निवासी तथा 26 वर्षीय राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी टिहरी जिले के नरेंद्रनगर तहसील के विमन गांव के रहने वाले थे। दोनों जवानों की शहादत की खबर से देवभूमि में मातम पसरा है.

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *