यूपीएससी के परिणाम में मेरठ के मेधावियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा में खुद को साबित करते हुए शहर का नाम रोशन कर दिया। मेरठ से तुषार डोभाल ने पहले ही प्रयास में 284 वीं रैंक पाते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मेरठ से ही हर्षवर्धन ने 990 रैंक पाते हुए खुद को साबित किया है। मेधा आंनद मेरठ से सीधे तो नहीं जुड़ी हैं, लेकिन उनकी माता वर्तमान में मेरठ में ही पीएनबी में बतौर एजीएम कार्यरत हैं। कुल मिलाकर देर रात तक मेरठ ने यूपीएससी में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है।


कंकरखेड़ा स्थित डिफेंस एनक्लेव निवासी तुषार डोबाल ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 284 वीं रैंक लाते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बता दें कि तुषार डोभाल का जन्म स्थान देहरादून है। तुषार के पिता विजेंद्र डोभाल वर्तमान में एसडीआरएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। आपकी शिक्षा स्थान सेंट मेरीज़ वाराणसी से शुरू होती है, फिर सेंट मेरीज़ एकेडमी मेरठ में कक्षा 10वीं और 12वीं में 93% स्नातकीय शिक्षा आपने थापर इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से प्राप्त की, जहां आपने 93% के साथ विशेषकरण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग की बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की। आपको छात्रवृत्ति भी मिली। कॉलेज से जेपी मोर्गन चेस के अमेरिकी बैंक में कॉर्पोरेट विश्लेषक के रूप में नौकरी मिली। यूपीएससी की आत्मअध्ययन मोड में सोशियोलॉजी में वैकल्पिक के साथ। आप टिहरी गढ़वाल के मरोड़ गांव के निवासी हैं,जो जुआ पट्टी के अंतर्गत आता हैं।
