organic ad

पौड़ी कंडोलिया ग्राउंड में बाइचुंग भुटिया संस्थान के प्रवेश के लिए किए गए ट्रायल

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

देहरादून-जनपद पौड़ी में फुटबॉल में अपना भविष्य तलाशने में जुटे बच्चों के लिए एक खुशखबरी है। आज जिला मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया ग्राउंड में बाइचुंग भूटिया संस्थान के द्वारा फुटबॉल में अपना कैरियर का सपना देख रहे बच्चों के लिए संस्थान की ओर से ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें अंडर 15, अंडर 17 व अंडर-19 के बच्चों का ट्रायल लिया गया। बाइचुंग भुटिया संस्थान के मैनेजर सिदार्थ रावत ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा उत्तराखंड में फुटबॉल में रुचि रखने वाले बच्चों के ट्रायल करवाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर आज जिला मुख्यालय पौड़ी में अंडर 15, अंदर 17 व अंडर 19 के बच्चों के ट्रायल आयोजित किए जा रही हैं उन्होंने कहा कि इन बच्चों का चयन करने के बाद इनका अंतिम व फाइनल ट्रायल गुडगांव में आयोजित किया जाएगा। जहां से चयनित बच्चों को बाइचुंग भुटिया संस्थान में प्रवेश मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रवेश के बाद बच्चों के खाने ,पीने,रहने व पढ़ाई की संपूर्ण व्यवस्था संस्थान की ओर से की जाएगी। वही पौड़ी में फुटबॉल एकेडमी संचालित कर रहे रवि रावत ने बताया की यह बहुत अच्छा प्रयास भाईचुंग भूटिया संस्थान का है जो छोटे-छोटे कस्बों में जाकर फुटबॉल में रुचि रखने वाले बच्चों को निकाल कर ला रहे हैं जिन्हें संस्थान बेहतरीन ट्रेनिंग देकर अपने-अपने प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करेगा।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक