जबरदस्त भूस्खलन ट्रक और वैगनआर कार मलबे की चपेट में- देखें वीडियों

नैनीताल -सरोवर नगरी नैनीताल में बीते 12 घंटे से मूसलाधार बारिश जारी है बारिश के चलते वीर भट्टी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की जद में आने से एक ट्रक और वैगनआर कार मलबे की चपेट में आ गई गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई जब मलवा पहाड़ी से तार के ऊपर गिरा तो उसके बाद कार सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बीते बारह घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नैनीताल में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। नैनीताल के साथ ही भवाली, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, खैरना सहित पूरे पर्वतीय इलको में करीब बारह घंटे से बारिश का दौर जारी है। फिल्हाल दो ग्रामीण सड़कें बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 300 एमएम औसत बारिश दर्ज हो चुकी है। नैनीताल व भवाली के पास पर्यटक के वाहनों को पहाड़ों की तरफ रोक रोक कर भेजा जा रहा है। नैनीताल समेत आप पास के सभी क्षेत्रों के
मूसलाधारी बारिश जारी है। नैनीझील का जलस्तर भी 11 फीट से ऊपर हो गया है। फिल्हाल जिले में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

electronics
ये भी पढ़ें:  सनसनी:देहरादून के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *