organic ad

दर्दनाक सड़क हादसा दो की मौत तीन घायल

जनपद उत्तरकाशी- चिन्यालीसौड़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

electronics

22 फरवरी 2024 को थाना चिन्यालीसौड़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि बनचौरा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं।

उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन (UK07TA 9222) अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 05 लोग सवार थे। उक्त वाहन में सवार 03 महिलाओं व एक पुरुष को स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था। एक पुरुष जो कि वाहन चला रहा था का शव वाहन में ही फंसा हुआ था।

SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए उक्त वाहन चालक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस के अनुसार एक महिला की स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

घायलों का विवरण:-

  1. विजय पुत्र वचन दास यग्राम कैन्थोगी तह. चिन्यालीसौड़
  2. जगवीर पुत्र बलवीरदास, उम्र 35 वर्ष
  3. सोहनदास, उम्र- 34 वर्ष दुर्घटना में मृतक का विवरण:-
    1.पदम दास पुत्र इलम दास, उम्र-38 वर्ष
  4. रीता देवी पत्नी विजय, उम्र- 30 वर्ष