organic ad

दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत , एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

जनपद टिहरी- धौलीधार, देवप्रयाग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने बरामद किया एक शव।

electronics

दिनाँक 24 सितंबर 2024 की देर रात्रि DCR टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि धौलीधार, देवप्रयाग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड से लगभग 100 मीटर नीचे गिर गयी है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ब्यासी से SI धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस के साथ खाई में उतरकर वाहन में सवार एक व्यक्ति *सूरज मदान पुत्र चरणजीत सिंह, निवासी चंडीगढ़* का शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*