बद्रीनाथ रोड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस बनी देवदूत,कार के शीशे तोड़कर निकाले गए यात्री: देखें वीडियो

जोशीमठ: उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने के बाद लगातार यात्रा जारी है और देश-विदेश के श्रद्धालु आस्था और विश्वास कर लेकर धामों का रुख कर रहे हैं लेकिन बेमौसम की बरसात और बर्फ बारी कहीं ना कहीं श्रद्धालुओं के कदम को रोक रही, तो कहीं रोड ब्लॉक होने से यात्री परेशान हैं लेकिन मंगलवार को चमोली जिले के जोशीमठ में बीते कल बड़ा हादसा होने से टल गया।
टैय्या पुल के पास 200 मीटर आगे पिनोला की तरफ से यात्रियों की कार जो कि श्री बद्रीनाथ जी से गाजियाबाद को जा रही थी,के ऊपर बड़ा बोल्डर गिरने की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर कार संख्या UP78EQ-9408 बेलोनो कार के अन्दर फंसे 2 यात्रियों को रेस्कयू कर कार से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर, कार को सड़क से किनारे कर प्रथामिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया,

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ तनुज भाटिया इण्डियाज़ बैस्ट डाॅक्टर्स अवार्ड से सम्मानित