चकरता। राजधानी देहरादून के कालसी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ ने तीनों शवों का रेस्क्यू कर पुलिस के सुपुर्द किया।
बता दें कि कालसी कोटी इच्छाड़ी मिनट मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीन लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनो लोग हिमाचल प्रदेश के निवासी है। कार देर रात को विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के निर्गुण जा रही थी। देर रात को दुर्घटना हो गई। कार खाई में दिखाई नहीं दी जा रही थी जिस कारण लोगों को दुर्घटना का सुबह करीब 10 बजे पता चला। तब जाकर आसपास के लोगों ने पुलिस और राजस्व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम को घनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करना पड़ी। एसडीआरएफ की टीम रस्सी के सहारे घटनास्थल पर पहुंचकर कार से तीनों शवों को बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग होते हुए खाई से बाहर निकाला। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।