organic ad

पर्यटकों की जिप्सी पर बाघिन ने किया हमला देखें लाइव वीडियो,ऐसे बचाई पर्यटकों ने जान

रामनगर-उत्तराखण्ड में बाघ की दहशत से लोग डरे सहमें हैं और आए दिन कहीं बाघ तो कहीं गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है ताजा मामला रामनगर का है जहां पर कुछ पर्यटकों को सफारी की सवारी करना महंगा पड़ गया, पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी को जा रही थी। अचानक ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी।

electronics


जिप्सी को देखकर बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर कूद पड़ी।रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपट पड़ी। हालांकि बाघिन जिप्सी के अंदर नहीं घुसी। बाघिन को लेकर वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है।मंगलवार दोपहर दो बजे टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी को जा रहा थी।


ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी। बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई। इस पर बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर कूद पड़ी।गनीमत रही कि बाघिन ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया और वह जंगल की ओर चली गई। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रासलैंड क्षेत्र में एक बाघिन घूम रही है, उसके साथ बच्चे भी है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाघिन काफी सतर्क है,पर्यटकों की सपरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के और कड़े इंतजाम करने चाहिए जिससे कोई अनहोनी ना हो क्योंकि बाघिन को कहीं ना कहीं अपने बच्चों की सुरक्षा का भय सता रहा जिससे वह किसी को भी देखकर हमलावर हो रही है।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *