कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज में आज सुबह जंगल के राजा के दर्शन हुए है। आपको बता दे कि रामनगर पाटकोट मोटर मार्ग से कुछ दूरी पर यह टाइगर घूमता हुआ दिखाई दिया, टाइगर को देख कर पर्यटको में काफी उत्साह देखने को मिला खास बात यह है कि टाइगर के साथ साथ उस स्थान पर हिरन भी मौजूद थे हालांकि टाइगर ने हिरन को कोई हानि नही पहुचाई । टाइगर ओर हिरन को एक साथ मे देख कर सैलानी भी खुश नजर आये.