उत्तराखंड के तीन निशानेबाज अब नेशनल में करेंगे प्रतिभाग

श्रीनगर। श्रीनगर के हिल शूटिंग अकादमी के तीन शूटरों ने दिल्ली में चल रही नार्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर दिया है। हिल शूटिंग अकादमी श्रीनगर के कोच धीरेन्द्र नेगी ने बताया है कि अन्वेशा रावत ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में एवं साहिल सजवाण व मंजरी नेगी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालीफाई किया है। जो अगले महीने दिसंबर में होने वाली नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया है कि उक्त प्रतिभागियों ने श्रीनगर सहित राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतिभागियों को नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में ओर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  Big breaking:Uttarakhand board result 2025:का 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट जारी अनुष्का राणा बनी 12 वीं की टॉपर तो 10 वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी