इको विकास समिति कुनाऊ एवं राजाजी टाइगर रिजर्व की पहल से टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम वासियों की आजीविका सुधार के लिए तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला द्वारा किया गया। मशरूम उत्पादक प्रशिक्षण चंद्रमोहन सिंह नेगी के द्वारा ग्रामीणों को ओएस्टर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। ओयस्टर मशरूम ग्रामीणों की आजीविका सुधार में लाभकारी योजना है, जिसे कम लागत में कम जोखिम के साथ शुरू किया जा सकता है। मशरूम प्रशिक्षण चंद्र मोहन सिंह नेगी ने बताया कि मसरूम उत्पादकों के लिए ऋषिकेश लक्ष्मण झूला स्वर्ग आश्रम तपोवन क्षेत्र के होटल कैंप रिजॉर्ट बहुत ही अच्छा बाजार है, जहां पर मशरूम उत्पादकों का उत्पादन आसानी से बिक जाएगा और ग्रामीणों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी मशरूम उत्पादन कार्यक्रम के प्रारंभ में कुनाऊ बन विश्राम भवन में आज ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया ग्रामीणों ने जोर-जोर से मशरूम प्रशिक्षण में सहभाग किया तथा इसे स्वरोजगार बनाने के लिए उत्साहित दिखाई दिए इस अवसर पर वन्य जीव प्रतिपालक चीला एवं वन क्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज मदन सिंह रावत वन दरोगा हरपाल सिंह गुसाईं इको विकास समिति के सचिव महेंद्र सिंह वन आरक्षी विनोद भारती ग्रामीण प्रशिक्षु गोविंद सिंह रावत, मानसिंह पाल, सत्यपाल सिंह राणा, प्रदीप सिंह रावत, रेखा रावत, सोनम रावत, वैशाखी देवी, दर्शनी नेगी, कृष्णा राणा, आशा नेगी, सुंदरी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप राजिक रमेश कोठियाल द्वारा किया गया।


