organic ad

इसे कहते हैं सच्चा प्यार मेहंदी रात के दिन दुल्हन प्रेमी संग फरार- देखें वीडियो

बागेश्वर से कुंवर भाकुनी की रिपोर्ट

electronics





बागेश्वर:बागेश्वर जिले के सात गांव में विवाह से पहली रात अपने घर से भागी लड़की ने सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया है। विवाह के बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका दूल्हा-दुल्हन बन कर डोबा गांव को चले गए। बताते चलें कि कुछ दिन पहले बागेश्वर जिले के सात गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के बीच दुल्हन अपने घर से फरार हो गई थी। बताया गया था कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई है।
मंगलवार को सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में घर से भागी इस दुल्हन ने बागेश्वर जिले के डोबा गांव निवासी अपने प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया है। वैवाहिक कार्यक्रम में दूल्हा पक्ष के लोग तो मौजूद रहे लेकिन दुल्हन पक्ष से कोई उपस्थित नहीं रहा। विवाह के बाद दूल्हा बलवंत सिंह टंगड़िया ने कहा कि वह और नेहा बिष्ट पिछले 6 वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन उसके घर वाले विवाह के लिए सहमत नहीं हो रहे थे। जबकि नेहा का कहना है कि वह भी पिछले 6 वर्षों से बलवंत से प्यार करती है। और उसी से विवाह करना चाहती थी इसलिए वह घर से भाग गई। दोनों ने बताया कि अब विवाह करने के बाद वह खुश हैं।
इस चर्चित वैवाहिक कार्यक्रम को आचार्य हरीश चंद्र लोहनी ने संपन्न किया। जबकि दया देवी और ध्यान सिंह ने कन्यादान की रस्म अदायगी की। दूल्हा पक्ष की ओर से दूल्हे के परिजन हरीश सिंह टंगड़िया, मनोज टंगड़िया, मोहन सिंह रावत, तथा भूलगांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे। मंदिर में विवाह करने के बाद दूल्हा दुल्हन डोबा गांव को चले गए। इधर क्षेत्र में यह विवाह खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:  पब्लिक रीलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में अनिल सती जनसंपर्क के क्षेत्र में सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *