देहरादून: उत्तराखंड में आए दिन सड़क दुर्घटना की कई खबरें सामने आ रही है वहीं रील के चक्कर में कई युवा और युवती खतरनाक स्टंट कर रहे हैं और जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने मां बापू के साथ धोखा कर रहे हैं।
क्या आपको अपने बच्चों के
ऐसे जानलेवा शौक के बारे में पता है ❓इससे पहले कि बहुत देर हो जाए उन्हें दोस्त बनकर समझाएं ❗
कहते हैं समाज में आने वाले/आ रहे बदलाव युवा वर्ग को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं इसीलिए सभी मां-बाप के लिए ये जरूरी हो जाता है कि अपने बच्चों से दोस्ताना व्यवहार रखते हुए उनके दोस्तों व “क्रियाकलापों” की जानकारी भी रखें ताकि “होनहारों” का भविष्य बना रहे।
दिख रहा वीडियो आज शाम हरिद्वार में थाना पथरी क्षेत्र का है जहां अपनी जान को खतरे में डालकर ये “होनहार” कुछ इस तरह “दोस्ती” निभा रहे हैं। हरिद्वार पुलिस द्वारा चालान करते हुए वाहन को सीज किया गया।