organic ad

Uttarakhand LokSabha Election: लोकतंत्र के महापर्व में इन दिग्गजों ने लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें

देहरादून। उत्तराखंड में 5 लोकसभा की सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के लिए लोगों को खासा उत्साह देखा जा रहा है। जैसे-जैसे धूप की तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिग्गज नेता और सेलिब्रिटीज भी घर से बाहर निकल पोलिंग बूथ पर आम जनता के साथ लाइन में लगकर वोट कर रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने गृह जनपद के खटीमा में अपनी पत्नी और मां के साथ वोट किया। 

electronics

देहरादून में राज्यपाल ने डाला वोट

वहीं, उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी देहरादून पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी गुरमीत कौर के साथ मतदान किया। इस दौरान राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। इस दौरान राज्यपाल ने जिला प्रशासन की ओर से मतदान के लिए की गई तैयारियों की भी जमकर सराहना की।

त्रिवेंद्र रावत ने परिवार संग डाला वोट

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी वोट डाल दिया है. त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून में परिवार के साथ वोट डाला है। त्रिवेंद्र रावत की अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के बाद की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में वो अपनी अंगुली पर लगे नीली स्याही के निशान को दिखा रहे हैं।

गणेश गोदियाल ने किया मतदान 

पौड़ी गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भी मतदान किया है। उन्होंने अपने परिवार के साथ पैठाणी में वोट डाला। इस सीट पर गणेश गोदियाल का मुकाबला बीजेपी के अनिल बलूनी से है। उत्तराखंड कांग्रेस ने गणेश गोदियाल के वोट डालने की पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाली है। 

पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में 19 अप्रैल यानि आज उत्तराखंड में मतदान जारी है। प्रदेश की पांचों सीटों के लिए एक साथ मतदान हो रहा है। वहीं पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने किया वोट

वहीं, हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने मतदान किया। देश के प्रत्येक नागरिक को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के साथ योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सुबह हरिद्वार के कनखल स्थित दादू बाग में अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। बाबा रामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘घर से बाहर निकलें और वोट करें. क्योंकि वोट ही लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने युवाओं से कहा कि चाहे वह किसी भी प्रत्याशी को वोट करें, लेकिन वोट देने की जिम्मेदारी को समझें’।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में किया मतदान

कोटद्वार। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी उत्तराखंड पहुंचकर वोट कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला ने भी सुबह कोटद्वार में मतदान किया। मतदान के बाद उर्वशी रौतेला वापस मुंबई के लिए रवाना हो गईं। 

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने किया मतदान

वहीं, टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने भी मसूरी में अपने मतदान का प्रयोग किया।  गुनसोला ने आम लोगों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन पर लगाकर वोट किया। साथ ही जनता से भी अपील करते हुए मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा। 

निशंक ने भी बेटियों के साथ लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा

वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिहरी लोकसभा की मसूरी विधानसभा के बूथ संख्या 83 पर बेटी आरुषि निशंक और विदुषी निशंक के साथ मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दी। सभी ने लोगों से मतदान करने की अपील की।