Uttarakhand Weather Update: आज 40 की रफ्तार से अंधड़ का येलो अलर्ट, पहाड़ों में बारिश के भी आसार

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग में अगले चार दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके हिसाब से आज से उत्तराखंड में मौसम बदल सकता है। मौसम विज्ञान निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कल 13 अप्रैल की रात से मौसम का रुख बदलेगा। 14 अप्रैल की सुबह तक ज्यादातर पहाड़ी जनपदों में बारिश देखने को मिल सकती है। मैदानी इलाकों में भी हल्की-फुल्की बारिश और ओलावृष्टि जैसी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

electronics

हवाएं चलने का येलो अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार 14 के बाद 15 अप्रैल को भी यह गतिविधि देखने को मिल सकती है। 15 अप्रैल को कई मैदानी इलाकों में तेज हवाएं और हल्की-फुल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 15 के बाद 16 को मौसम साफ होगा। उसके बाद 17 और 18 अप्रैल को भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 19 और 20 अप्रैल के बाद आगामी दिनों के लिए मौसम विबाग पूर्वानुमान जारी करेगा।

फॉरेस्ट फायर से मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें:  Big breaking:टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा कांग्रेस में जबरदस्त बगावत, तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

बता दें कि जैसे-जैसे उत्तराखंड में तापमान बढ़ रहा है वैसे ही मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ रही है। पहाड़ी जनपदों में जंगलों में लगने वाली आग ने भी कहर बरपान शुरू कर दिया है। इसी महीने के आंकड़ों की बात करें तो 1 अप्रैल से लेकर के 11 अप्रैल तक उत्तराखंड में तकरीबन 173 आग की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं से अब तक 188 हेक्टर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। अब तक तकरीबन 4 लाख का नुकसान प्रदेश को हो चुका है। ऐसे में अगर मौसम बदलने के साथ बूंदाबांदी के साथ-बरसात होती है तो फॉरेस्ट फायर से राहत मिलने की उम्मीद है।