श्रीनगर -श्रीनगर गढ़वाल में कल शाम एक महिला ने एक युवक की सरेबाजार जूते चप्पलों से धुनाई कर (woman beat the young man with slippers) दी. जिसके बाद महिला युवक को पीटते हुए थाने ले आई. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एम्स ऋषिकेश में भर्ती महिला के देवर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोप है कि उक्त युवक ने महिला के देवर की मौत ने नाम पर आसपास के दुकानदारों से पैसे लिए और उसकी शराब पी गया. जिसके बाद आज परिजनों को इस बात की भनक लगी तो महिला ने आरोपी युवक की सरेबाजार जूते चप्पलों से पिटाई कर दी और आरोपी के हाथ बांधकर उसे थाने ले आई. वहीं, इस मामले में श्रीनगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. पिटाई के वीडियो की जांच की जा रही है.