Big breaking:उत्तराखंड के विवादित मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच करने वाले विजिलेंस कोर्ट के जज का हुआ तबादला

उत्तराखंड के विवादित मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच करने वाले विजिलेंस कोर्ट के जज का अचानक हुआ तबादला

electronics

देहरादून

उत्तराखण्ड के कृषि और सैनिक कल्याण मन्त्री गणेश जोशी के आय से अधिक संपत्ति मामले में नया मोड़ आया,

भ्रष्टाचार करने के मामले में सुनवाई कर रहे देहरादून विजिलेंस कोर्ट के जज का हुआ तबादला,

जज मनीष मिश्रा का अचानक हुआ तबादला,

जज साहब ने कुछ हफ्ते पहले ही विजिलेंस से पूछा था,कि क्या गणेश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है?

विजिलेंस ने इसके बाद राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार की राय मांगी थी,

ये भी पढ़ें:  Big breaking: भाजपा ने फिर देहरादून मेयर पद पर उतारा ब्रहामण चेहरा, कांग्रेस किसी ठाकुर चेहरा पर खेल रही दांव

राज्य सरकार को अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक अपनी राय विजिलेंस को सौंपने थी ,

विजिलेंस ने उसके बाद कोर्ट को इस संबंध में अवगत कराना था,

लेकिन कोर्ट के पास विजिलेंस यह राय रखती उससे पहले ही जज साहब का ट्रांसफर हो गया है !

चर्चा का बाज़ार गर्म है कि सरकार द्वारा गणेश जोशी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बचाने के लिये आनन-फानन में जज साहब का तबादला कर दिया गया,