ब्रेकिंग न्यूज:-अल्मोड़ा से बाइक पर लौट रहे एक शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया। बाइक में पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को बाघ घसीटकर जंगल के अंदर ले गया। जिसके बाद से अब तक सर्च ऑपरेशन जारी है। वन विभाग रामनगर डिवीजन और कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने युवक को ढूंढने में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, अफजल और अनस अल्मोड़ा घूमने आए थे। वहां से वापसी में जब वे मोहान से थोड़ा आगे आये तो बाइक पर पीछे बैठे अफजल पर बाघ ने हमला कर दिया। दोनों युवक अमरोहा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वहीं, जैसे ही बाघ ने हमला किया वैसे ही अफजल बाइक से नीचे गिर गया। जिसके बाद बाघ उसे उठाकर जंगल के अंदर ले गया। घटना के बाद से अभी तक वन विभाग रामनगर डिवीजन ने सर्च ऑपरेशन चालू है। वहीं, वन विभाग की सर्च टीम को मौके से खून से सना तौलिया और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। युवक की तलाश की जा रही है।