organic ad

दस प्रतिशत क्षैतिज की आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण को लेकर संयुक्त मंच का 20 वीं दिन भी धरना जारी

राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच का धरना बीसवें दिवस भी जारी रहा।

electronics

वरिष्ठ आंदोलनकारी मोहन सिंह रावत ने आज देहरादून जिले के समस्त आंदोलनकारियों से अपील की है कि सोमवार 26 जून को चिन्हीकरण के सवाल पर होने वाले जिलाधिकारी कार्यालय घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें।

संयुक्त मंच के संयोजक क्रान्ति कुकरेती ने बताया कि 26 के कार्यक्रम के पश्चात शहीद स्मारक पर सभी साथियों से विचार विमर्श के पश्चात आगे के कार्यक्रमों की घोषणा भी की जायेगी।

धरने पर बैठने वालों में विमल जुयाल, विनोद असवाल, बिट्टू वाल्मीकि, नवीन नैथानी, राम किशन, प्रभात डंडरियाल, रेखा शर्मा, पुष्पा बहुगुणा, रेनु नेगी आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक