organic ad

भर्ती घोटाले की चिंगारी मैदान से पहुंची पहाड़, आज पौड़ी में युवाओं ने मारी दहाड़

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

UKSSSC भर्ती घोटाला और विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों की सीबीआई जांच के लिए लगातार सड़कों पर युवा विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं . जहां श्रीनगर गढ़वाल में महिलाओं ने कल सड़कों में अपना विरोध प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की तो आज पौड़ी में युवाओं ने युवा आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्टेड के समीप सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया.

युवा प्रतीक बिष्ट ने बताया की इन घोटालों में सभी सफेदपोसों को बचाने का काम सरकार कर रही है, वरना सरकार सीबीआई जांच करने से नहीं कतराती . उन्होंने कहा कि हर एक युवा इन घोटालों के पीछे सफेदपोसों को जेल की सलाखों में देखना चाहता है जिसके लिए वह सीबीआई जांच की मांग भी कर रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं सरकार उन्हें बचाने का कार्य करती आ रही है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर जल्द सीबीआई जांच नहीं होती है तो देश का युवा इसी तरह सड़कों पर उग्र आंदोलन करता हुआ दिखाई देगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें:  पहली बार निकायों का आरक्षण तय करने में रखा गया जनभावनाओं का ख्याल, आपत्ति का मिला पूरा मौका, सुनवाई के बाद ही फाइनल हुआ आरक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *