23 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति का रजत समारोह

 

23 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति का रजत समारोह

electronics

देहरादून: उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड क्षेत्रीय कल्याण समिति द्वारा रविवार, 23 फरवरी को रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड की पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, और पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समिति के अध्यक्ष अतुल नेगी और महासचिव कुंवर सिंह पुंडीर के अनुसार, इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के छतरिया युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।

इसके अलावा, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को समिति द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दिव्य और भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। यह आयोजन राजधानी के वेंकट हॉल, शास्त्री नगर, देहरादून में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। इस समारोह में क्षत्रिय समाज के समाजसेवी, सैनिक , उद्योगपति लोक गायक , पत्रकार, लेखक, कलाकार, खिलाड़ी और हजारों लोग शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबरों ने ज्वाइन किया ऑनलाइन एफडीपी कोर्स