देहरादून: पुलिस विभाग में सबसे संवेदनशील समझे जाने वाले डायल 112 में कुछ महिला कांस्टेबल के डांस का वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वही वीडियो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले की जांच बैठा दी है। ये वीडियो देहरादून एसएसपी कार्यालय के थर्ड फ्लोर पर डायल 112 के कंट्रोल रूम का है. जहां महिला कांस्टेबल अलग – अलग गानो पर डांस करते नजर आ रही है.
मामले की जांच एएसपी को सौंपी
मामले की जांच एसपी क्राइम विशाखा अशोक भदाणे को जांच सौंपी गई है। उन्होंने जांच भी शुरू कर दी है। वहीं दूरसंचार विभाग के एसपी उमेश चंद जोशी ने अपने स्तर पर मामले की जांच एएसपी सुनील नेगी को सौंप दी है।
दीपावली का बताया जा रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि वीडियो दीपावली का है। रात की शिफ्ट में काम करने वाली कुछ महिला कांस्टेबल ड्यूटी न करके गानों में थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो में जो महिला सिपाही डांस कर रही हैं उनकी संख्या आठ से 10 बताई जा रही है।