रुद्रप्रयाग/जखोली। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार व रविवार को दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर रहे हैं। इस दौरान हालांकि मुख्यमंत्री ने विधायक भरत सिंह चौधरी की मांग पर बदरी-केदार यात्रा के दृष्टिगत जनपद के मयाली से गुप्तकाशी व भीरी से मक्कू, चोपता तक राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा के साथ ही विभिन्न सड़को के निर्माण व डामरीकरण की भी घोषणाएं की हैं। परन्तु सबसे ज्यादा निराशा तब हुई जब जखोली के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग बधाणीताल से छेनागाढ मिसिंग मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य को लेकर कोई आश्वासन तक सीएम ने नहीं दिया है। जबकि यह मार्ग गंगोत्री व यमनोत्री को केदारनाथ से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग है। विकासखण्ड जखोली के ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून सिंह गहरवार ने कहा है कि चिरबटियां में पूर्व से संचालित कृषि महाविद्यालय, आईटीआई, पालिटेक्निक, राजकीय महाविद्यालय जखोली, राजकीय महाविद्यालय जवाड़ी रुद्रप्रयाग की दशा सुधारने के लिए सीएम के घोषणा पत्र में कोई चर्चा तक नहीं की गयी। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून सिंह गहरवार ने कहा कि प्रदेश में स्वीकृत सैनिक स्कूल थाती दिग्धार रुद्रप्रयाग के बारे में भी कोई चर्चा तक न होने से जनता में मायुसी छायी हुईं है। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग के लोगों में सीएम के दौरे को लेकर काफी उत्साह बना था, किंतु मुख्यमंत्री के दौरे से जनता की आशाओं पर पानी फेरा गया। उन्होंने जनता से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार के जनविरोधी नीतियों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।