organic ad

घनसाली के सेंदुल-पटूड़गांव मोटरमार्ग पर हुई कार दुर्घटना में होल्टा गांव के पांचों मृतकों के नाम आए सामने: देखें लिस्ट

मुनेंद्र नेगी,टिहरी

electronics

। घनसाली के सेंदुल-पटूड़गांव मोटरमार्ग पर कोठियाड़ा के समीप एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चार महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। रेस्क्यू टीमों ने ग्रामीणों मद्द से सभी मृतकों के शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचा।
चमियाला चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार सांय करीब चार बजे बालगंगा तहसील के राजगांव से वापस होल्टा गांव आ रही कार कोठियाड़ा गांव के पास अनियत्रिंत होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक गब्बर सिंह (60) पुत्र थेपड़ सिंह, बबली देवी (59) पत्नी गब्बर सिंह, सोना देवी (55) पत्नी सरोप सिंह, तुलसी देवी (65) पत्नी भगवान सिंह, उर्मिला देवी(50) पत्नी राय सिंह सभी निवासी होल्टा गांव पट्टी नैलचामी तहसील की मौके मौत हो गई। सभी पांच लोग शुक्रवार को राजगांव में अपने रिस्तेदारी में किसी की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने गये थे। सांय को वापसी के दौरान उनकी कार कोठियाडा के पास अनियत्रिंत होकर चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने चमियाला पुलिस चौकी को दुर्घटना की सूचना दी, दुर्घटना की सूचना पर रेस्क्यू के लिये पुलिस, एसडीआरफ, तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची,और ग्रामीणों की मद्द से सभी लोगों को खाई से निकाला गया।मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया। बताया सभी लोग सभी लोग आपस में रिस्तेदार है, पांच लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी बेलेश्वर भेज दिया।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक