कपकोट-मुनस्यारी हाईवे पर भूस्खलन, भरभरा कर गिरा पहाड़ का हिस्सा, देखें वीडियो
उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है। बागेश्वर के लिए शनिवार को अलर्ट जारी किया गया था। सुबह से पूरे बागेश्वर में कई जगहों से तेज बारिश से पहाड़ी के खिसकने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते कई सड़क बंद हो चुके हैं। इस दौरान बैद्यनाथ-कपकोट-मुनस्यारी हाईवे पर बारिश के चलते पहाड़ी का हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। इससे हाईवे पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इसके साथ ही कपकोट मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से कई वाहन सवार बाल बाल बचे।