organic ad

जिस मां ने दिया जन्म बेटे ने उसे ही उतारा मौत के घाट, फिर बनाई यह कहानी

देहरादून। देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमनगर में एक युवक ने अपनी मां की गला दबा हत्या कर दी। मूल रूप से ग्राम कलाल चम्पावत निवासी चंद्रा देवी अपने 24 साल के बेटे अजय के साथ स्पेशल विंग प्रेमनगर में रहती थी। शुक्रवार देर रात बेटे अजय से चंद्रा देवी की बहस हुई थी। बहस के बीच बेटे अजय ने मां की गला दबाकर कर दी हत्या। इसके बाद सुबह अपने बड़े भाई को सूचना दी कि मां ने सुसाइड कर लिया है। बेटे को विश्वास नहीं हुआ। उसने पिता को बताया। पिता के सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफतार कर लिया।

electronics

बता दें कि महिला का पति माधव सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर आइएमए में नौकरी करते हैं जबकि बेटा मोहित बिष्ट भी सेना में है जोकि इस समय भोपाल में तैनात है। महिला का छोटा बेटा अजय एमएससी पास है जोकि दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या