organic ad

महापौर ने “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के संबंध में पार्षदों के संग की बैठक

डेंगू के विरुद्ध नगर निगम द्वारा चलाई जा ‌रहे विभिन्न अभियानों की भी की समीक्षा

electronics

बैठक में नगर आयुक्त समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल

आज नगर निगम बोर्ड बैठक हाल में महापौर सुनील उनियाल गामा जी ने “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम एवं नगर निगम द्वारा संपूर्ण महानगर में डेंगू के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। बैठक में महापौर श्री सुनील उनियाल “गामा” ने कहा कि शहर के सभी वार्डों के प्रत्येक घर से मिट्टी अथवा चावल एकत्र कर अमृतकलश में रखा जायेगा, उक्त कार्यक्रम को स्थानीय परम्परा के अनुसार ठोल-नगाडे व वाद्य यंत्रों को बजाते हुए किया जाए, मिट्टी या चावल एकत्रीकरण के समय जन समूह, वार्ड पार्षद, महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में पंचप्रण-शपथ भी करायी जायेगी इसके लिए 10 जोनल अधिकारी एवं 20 सैक्टर अधिकारियों को नोडल अफसर के रूप में दायित्व दिया गया है ,प्रत्येक जोन में 10 वार्ड, प्रत्येक सैक्टर में पाच॔ वार्ड निर्धारित किये गये है।

इसकी अतिरिक्त महापौर सुनील उनियाल गामा जी ने पार्षद गणों से उनके वार्डो में डेंगू के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। अधिकतर पार्षद गणों का कहना था कि डेंगू अब नियंत्रण में है और लोग भी निरंतर डेंगू को लेकर जागरूक हो रहे हैं। साथ ही साथ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे फॉगिंग, एंटी डेंगू लार्वा स्प्रे, पेपर पैंपलेट, कूड़ा वाहनों के स्पीकर्स से जागरूकता व अन्य माध्यमों से भी डेंगू के बचाव एवं रोकथाम में बहुत सहायता मिली है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल जी ने भी “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम की जानकारी एवं इससे जुड़े अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी को पार्षद गणों एवं अधिकारियों के संग साझा किया।

बैठक में पार्षद दिनेश सती, दर्शन लाल बिन्जोला, संजय नोटियाल, विनोद कुमार, रविन्द्र गुसाई, सुशीला रावत, हरीश भट्ट, उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, रविन्द्र दयाल, अधीक्षक धर्मेंद्र पैन्यूली, पूनम रावत आदि उपस्थित थे।