organic ad

हद हो गई:पैसे के लालच में कलयुगी मां ने अपने तीन माह के जिगर के टुकडे का किया 9लाख में सौदा, चार गिरफ्तार




रैबार पहाड़ का:—मां अपने बच्चों को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है और अपने बच्चों के लिए हर किसी से लड़ जाती है कभी भी बच्चे पर कोई दुख तकलीफ नही आने देती हैं लेकिन धर्म नगरी हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया जब एक मां ने पैसो के लालच में आकर अपने तीन माह के दूध मोहे बच्चे का सौदा 9 लाख रुपए में कर दिया बच्चा खरीद फरोख्त का मामला कनखल थाने में आया पुलिस द्वारा इस मामले में कारवाही करते हुए माँ सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।

कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर की रहने वाली कलयुगी मां ने अपने जिगर के टुकड़े का सौदा 9 लाख रुपए में कर दिया इतना ही नहीं कलयुगी माँ ने एडवांस के तौर पर पांच लाख रुपए भी लिए जैसे ही मामला कनखल पुलिस के संज्ञान में आया तत्काल पुलिस ने मामले की जाँच कर बच्चे को बरामद कर लिया एसएसपी अजय सिंह का कहना है कनखल थाने में गोपनीय रूप से एक शिकायत प्राप्त हुई थी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और उसके परिजन द्वारा रानीपोखरी क्षेत्र में अपने 3 माह के बच्चों को बेचा है जांच के बाद जब मामला सही पाया गया तो इसमें चार लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला बच्चे का सौदा 9 लाख रुपए में किया गया था पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया पांच लाख रुपए पुलिस द्वारा बरामद किए गए इस मामले में बच्चे के नाना मां के साथ एक बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही बच्चों को खरीदने वाली एक महिला भी गिरफ्तार की गई।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *