organic ad

कभी कम नहीं होगा हिन्दी का महत्त्व : प्रो. मृदुला

खनन माफिया की दादागिरी, चौकी इंचार्ज की मिलीभगत। देहरादून पटेल नगर थाना क्षेत्र के नयागांव पेलिओ पुलिस चौकी के अंतर्गत रामगढ़ शीशम बाड़ा मे खनन माफिया बाबूराम पुत्र गेंदाराम की दादागिरी। आपको बताते चलें कि रामगढ़ निवासी साधना पत्नी हरी भट्ट की खनन माफिया बाबूराम के घरवालों से किसी बात पर कहासुनी हुई जिस पर बाबूराम और उसके बेटों, भतीजों ने मिलकर साधना पत्नी हरी भट्ट की पिटाई की, उसी समय ग्रामीण कैलाश पंवार जो कि उत्तराखण्ड पुलिस में सेवारत है अपनी ड्यूटी से घर जा रहे थे साधना को पिटता देख कैलाश पंवार ने बीच बचाव किया लेकिन माफियाओं द्वारा उन पर भी जानलेवा हमला किया गया। हद तो तब हुई जब पुलिस चौकी नया गांव पेलियो शिकायत दर्ज कराने गए तो बाबूराम ने पहले ही चौकी इंचार्ज की जेब भर ली और चौकी इंचार्ज उल्टा साधना, कैलाश और ग्रामीणों को धमकाने लगा। क्योंकि उक्त खनन माफिया द्वारा अवैध खनन का काला धन चौकी इंचार्ज तक भी पहुंचता है, ज्ञात हुआ कि बाबूराम के अवैध खनन में ट्रैक्टर, यूटिलिटी और पिकअप जैसे कई वाहन चलते हैं चौकी इंचार्ज से मिलीभगत होने से अन्य ग्रामीणों से झगड़ा करना इसके लिए आम बात हो गई है बताते चलें कि उक्त माफिया का गांव के युवाओं के साथ भी कोर्ट में केश चल रहा है। डीजीपी साहब को संज्ञान लेना चाहिए।

electronics
ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *