उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी से अनशनकारियों ने प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी के लिए खून से लिखा राष्ट्रपति को खत

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी से अनशनकारियों ने प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी के लिए खून से लिखा राष्ट्रपति को खत

electronics

अब लड़ाई आर पार की । अनशनकारियों ने खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र।
* गैरसैंण रामलीला मैदान भूख हड़ताल धरना

आज दिनांक 15 मार्च 2025 को गैरसैंण के रामलीला मैदान चंद्र सिंह गढ़वाली जी की प्रतिमा के सामने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी को लेकर पूर्व सैनिक भुवन सिंह कठायत की भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही,तो वहीं उनके साथ किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय सैनिक पुत्री कुसुम लता बौड़ाई ने भी तीसरे दिन अपनी भूख हड़ताल और मौन जारी रखा।

आज भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारीयों द्वारा तसीलदार गैरसैंण के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को खून से लिखकर एक पत्र भेजा उन्होंने पत्र में मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की हैं।

ये भी पढ़ें:  Big breaking:Uttarakhand board result 2025:का 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट जारी अनुष्का राणा बनी 12 वीं की टॉपर तो 10 वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी

इस दौरान पूर्व सैनिक भुवन सिंह कठायत ने कहा कि सरकार अब सुन नहीं रही इसलिए आज शाम 5 बजे से वह भूख हड़ताल के बाद मौन धारण कर लेंगे,और यदि सरकार फिर भी नहीं मानी तो प्राण त्याग देंगे।

आंदोलनकारी युवा किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पूरे पर्वतीय समाज को नजरअंदाज कर बैठे हैं यह उनकी तानाशाही हैं या अब प्राणों का त्याग होगा या प्रेम चंद्र की कुर्सी जाएगी।

आंदोलनकारी सैनिक पुत्री कुसुम लता बौड़ाई में कहा कि पहाड़ हमारा स्वाभिमान हैं इसे अपमानित करने वाले मंत्री को कुर्सी पर नहीं देख सकते,समाज में बिना स्वाभिमान जीवित व्यक्ति मृत के सामान हैं।