organic ad

कल से होगा आठवें तल्ला नागपुर महोत्सव का भव्य और दिव्य आगाज, लोकगायिका पूनम सती,सौरव मैठाणी समेत स्थानीय कलाकार लगाएंगे मेले में चार चांद, दिखेंगे संस्कृति के भांति भांति के रंग

लक्ष्मण नेगी, उखीमठ

electronics

ऊखीमठ! प्रकृति की सुरम्य वादियों व सीढ़ीनुमा खेत – खलिहानों के मध्य बसा चोपता चांदधार में कल 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक आयोजित होने वाले आठवें तल्ला नागपुर महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है! आठवें तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर मेला समिति, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है! पांचवे दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव में स्थानीय विद्यालयों, महिला मंगल दलों व उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायकों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी! जानकारी देते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने बताया कि कल से तल्ला नागपुर महोत्सव में जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगी जबकि महोत्सव उद्घाटन अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भटट् बतौर विशिष्ट अतिरिक्त शिरकत करेगी! उन्होंने बताया कि तल्ला नागपुर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को निमन्त्रण दिया गया है! उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन विभिन्न विद्यालयों व दूसरे दिन क्षेत्र की महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी! सचिव महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायका पूनम सती व तल्ला नागपुर घिमतोली की उभरती लोक गायिका रिंकी नेगी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी! मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बर्त्वाल ने बताया कि, महोत्सव के चौथे दिन लोक गायिका मीना बिष्ट, सौरभ मैठाणी सहित अन्य कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी! कोषाध्यक्ष दीप राणा ने बताया कि महोत्सव के पांचवे दिन दर्शन फर्स्वाण ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरूस्कार वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा! महोत्सव संरक्षक एन एस मेवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगम्वबर नेगी,सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, प्रधान बसन्ती देवी, बृजमोहन सिंह नेगी, मनवर सिंह सजवाण, सरिता राणा, जीतराज, बबीता देवी, गुड्डू लाल, जयवर्धन रावत, हेमा देवी, गीता देवी, देवेश्वरी राणा, जयन्ती गुसाईं, संगीता देवी ने आमजनमानस से पांच दिवसीय तल्ला नागपुर में सहभागिता का आवाहन किया है!

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*