विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकालीन के लिए अन्नकूट के पर्व पर कल बुधवार 26 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। वहीं कपाट बंद होने के बाद इस बार शीतकाल में जो भी साधु-संत गंगोत्री धाम समेत आसपास की कंद्राओं में रहेंगे, उन्हें अपना सत्यापन कराना होगा।
बता दें कि चार धामों में से एक गंगोत्री धाम में शीतकाल के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आए साधु-संत साधना करते हैं। लेकिन इन साधु संतों का कोई लेखा-जोखा पुलिस प्रशासन के पास नहीं रहता है। इसलिए गंगोत्री धाम में उत्तरकाशी पुलिस की ओर से पहली बार यह पहल की जा रही है
गंगोत्री धाम में साधना करने वालों की संख्या सबसे अधिक रहती है। लेकिन इन साधुओं के बारे में प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसे में जब कभी कोई घटना घटित होती है, तो प्रशासन इन साधुओं के बारे में जानकारी जुटाता है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के साथ ही सत्यापन की कार्रवाई शुरू की जाएगी।