organic ad

दस लाख में ली गई थी सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या की सुपारी

सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी आज बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी इस संबंध में प्रेस ब्रीफिंग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ० मंजुनाथ टीसी द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड में महत्वपूर्ण अपडेट दिया। हत्याकांड में शूटरों को हथियार, तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शूटरों को भगाने में सहायता करने वाले षड्यंत्रकारियो के दो वाहन (कार) को बरामद कियापिछले 1 हफ्ते से नानकमत्ता के सराय में ही दोनों शूटरों को रुकवाया गया था। एसएसपी ने कहा कि हत्या में शामिल अन्य षड्यंत्रकारियो के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही उनके नाम उजागर कर सख्त कार्यवाही की जाएगी एसएसपी ने बताया कि 10 लाख में हत्या की सुपारी ली गयी थी। शातिर आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्जनों से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनो फरार मुख्य अपराधियों (शूटरों) पर ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गयी हैऔर उनकी तलाश तेज कर दी गयी है।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई