पहाड़ का हाल: सुअर के आतंक से खेती बचाने के लिए ग्रामीण रात भर कनस्तर व बर्तन बजाकर खेतों में कर रहे जगराता: देखें वीडियो

गरुड़ विकास खंड के ग्राम जाख, सलानी, वज्यूला, जखेड़ा आदि गांवों के ग्रामीण जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। अपनी खेती बचाने के लिए ग्रामीण रात भर कनस्तर व बर्तन बजाकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कई बार वन विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें जंगली जानवरों के आतंक से निजात नहीं दिलाई गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

electronics

ये भी पढ़ें:  Big breaking:Uttarakhand board result 2025:का 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट जारी अनुष्का राणा बनी 12 वीं की टॉपर तो 10 वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी