सुबह सुबह यहां फटा बादल नदी नाले उफान पर ,प्राणमति हुई विकराल: देखें वीडियो

सुबह सुबह यहां फटा बादल नदी नाले उफान पर ,प्राणमति हुई विकराल

electronics

ब्रेकिंग थराली

1- सुबह सुबह सोल क्षेत्र मे फिर से बादल फटने की सूचना ,प्रशासन पुष्टि मे जुटा कि प्राणमती नदी का वेग बादल फटने की वजह से बढ़ा है या फिर अतिवृष्टि से
२- प्राणमती का वेग एक बार फिर बढ़ा
3- सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगो की चिंता,
4- लगातार बढ़ रहा प्राणमती नदी का जलस्तर

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छीनका में यातायात हेतु हाईवे अवरुद्ध है ,वहीं नंदप्रयाग ,पागलनाला, बेलाकुची में भी मार्ग अवरुद्ध

वही थराली में बारिश के बाद प्राणमती में नदी और पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया चमोली जनपद में बारिश से लगातार जगह-जगह हाईवे अवरुद्ध हैं ,

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, रूद्रप्रयाग से भारत भूषण और टिहरी से उदय सिंह रावत समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी