मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं । मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच ( fact finding enquiry) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि प्रदेश भर में इस प्रकरण को लेकर गुस्सा हैं ऐसे में सरकार ऐसे अधिकारियो को सबक सिखाये ये लोगो की मांग हैं ऐसे में क्या मनीषा पंवार जो खुद आईएएस हैं वो सही जाँच करेंगी हालांकि इस तरह की जाँच का क्या नतीजा निकलता हैं क्या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन सरकार को जनता के जज़्बात को समझना होगा जनता पंकज पांडेय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर राही हैं ऐसे में सरकार चुकी तो जनता का विश्वास डिगेगा