रूद्रप्रयाग में बीच सड़क पर पल्टी बस 30 से 35 लोग थे सवार

रामरतन सिंह पंवार, जखोली

electronics

ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज की बस ओवरटेक करते हुए सड़क पर पलटी,बस में सवार लोगो को आई चोटे।

   रुद्रप्रयाग।।आज सुबह ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नरकोटा के निकट रोडवेज की बस ओवरटेक करते हुए सड़क पर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज सुबह समय करीब 10ः15 बजे सूचना मिली कि नरकोटा से कुछ दूरी पूर्व रोडवेज बस  अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।
  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला ने अवगत कराया है कि उक्त वाहन से संबंधित दुर्घटना की जानकारी के लिए सवारियों व तथा बस कंडक्टर से पूछताछ के दौरान पता चला कि रोडवेज बस द्वाराहाट से  देहरादून जा रही थी, जिसमें करीब 30-35 सवारियां बैठी हुई थी। उन्होंने बताया कि मौके पर सवारियों को सुरक्षित निकलवा कर अन्य वाहनों से यथा स्थान भेजा जा रहा है। कुछ सवारियों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं, गंभीर दशा में कोई व्यक्ति नहीं है। चोटिल व्यक्तियों को 108 तथा प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया है।
ये भी पढ़ें:  Big breaking:Uttarakhand board result 2025:का 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट जारी अनुष्का राणा बनी 12 वीं की टॉपर तो 10 वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी