भव्य रूप से संपन्न हुआ 40 वाँ ऐतिहासिक खतलिंग हिमालय जागरण महोत्सव

भव्य रूप से संपन्न हुआ 40 वाँ ऐतिहासिक खतलिंग हिमालय जागरण महोत्सव

electronics

 

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले की भिलंगना घाटी में पहाड़ के गांधी हिमालय गौरव इंद्रमणि बडोनी जी द्वारा प्रवर्तित ऐतिहासिक खतलिंग महायात्रा की समाप्ति पर आयोजित किया गया। 14 सितम्बर से 18 सितम्बर 2024 को भगवती जगदंबा और सोमेश्वर देवता की डोलियों के साथ खतलिंग महादेव दर्शन यात्रा समिति के नेतृत्व में भिलंग के गांवों और गंगी गांव के श्रद्धालुओं सहित देशभर से पहुंचे डेढ़ सौ से अधिक श्रद्धालु खतलिंग महायात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा की पूर्णता के उपरांत 19 सितम्बर 2024को श्री नवजीवन आश्रम इंटर कॉलेज घुत्तू में पर्वतीय लोकविकास समिति और भिलंगना क्षेत्र विकास समिति द्वारा स्थानीय समितियों के सहयोग से 40 वां खतलिंग हिमालय जागरण महोत्सव आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रांत कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल थे और समारोह की अध्यक्षता शीर्ष समाजसेवी,पर्वतीय लोकविकास समिति के संरक्षक और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के कार्यसमिति सदस्य श्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने की।
समारोह में विषय प्रवर्तन करते हुए पर्वतीय लोकविकास समिति के अध्यक्ष और खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा के संयोजक प्रो. सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि स्थानीय समिति द्वारा इस वर्ष की महायात्रा के आयोजन के उपरांत यह 40 वां ऐतिहासिक खतलिंग महायात्रा महोत्सव स्वर्गीय बडोनी जी के पांचवां धाम खतलिंग के विचार दर्शन और विज़न को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है। वर्ष 2015 से दिल्ली से खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा को संचालित करना भिलंगना घाटी के युवाओं और मातृशक्ति को जागृत करने का एक प्रयास था,जो इस वर्ष सफल सिद्ध हुआ है। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल ने कहा कि भिलंगना घाटी अध्यात्म के साथ प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त है और विराट व्यक्तित्व स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की कर्मभूमि है। खतलिंग जैसे पावन सिद्धपीठ और इस दुर्गम स्थल को पांचवें धाम के रूप में मान्यता मिलनी ही चाहिए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए शीर्ष समाजसेवी एवं भाजपा उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि बाबा बूढ़ाकेदार से लेकर खतलिंग क्षेत्र पांचवां धाम ही है और हम केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक के माध्यम से इसके विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। पर्वतीय लोकविकास समिति विगत 2 दशक से इन दुर्गम घाटियों के विकास और 10 वर्ष से दिल्ली से स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की खतलिंग यात्रा को चलाकर से स्थानीय जनता को जोड़ने के लिए जो प्रयास कर रही है,आज उसके अच्छे परिणाम प्रत्यक्ष दिख रहे हैं। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में इंद्रमणि बडोनी स्मृति साहित्य कला मंच के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र जोशी,इंद्रमणि बडोनी जी के निकट सहयोगी और श्री नवजीवन आश्रम इंटर कॉलेज,घुत्तू के पूर्व प्रधानाचार्य श्री बालकृष्ण नौटियाल,पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत सिंह नेगी और श्री बचल सिंह रावत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे । सारथी संगठन के सहयोग से आयोजित अंतर्विद्यालय प्रतियोगिताओं में निबंध,पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न स्कूल के छात्रों को नकद पुरस्कार,प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने जीतू बगड़वाल,माधो सिंह भंडारी,सोमेश्वर देवता और बोल्या राजा पर केंद्रित शानदार नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.चंदन सिंह चौहान,जनता हाईस्कूल बुगीलाधार के प्रधानाचार्य श्री के.एन.सेमल्टी,वरिष्ठ पत्रकार श्री तेजराम सेमवाल, समाजसेवी श्री अव्वल सिंह भंडारी,शिक्षक और कथा व्यास श्री गिरिजानंद सेमल्टी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री समन सिंह धनाई, नित्यानंद कोठियाल, रतनमणि भट्ट, शिक्षक श्री विनोद लाल शाह,वरिष्ठ नेता श्री गोविंद राम बडोनी,चर्चित पत्रकार शैलेन्द्र रावत, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोहन लाल रतूड़ी,पत्रकार पंकज भट्ट,जिला पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता श्री भजन रावत और शिक्षक श्री कुलदीप फोंदणी को हिमालय गौरव इंद्रमणि बडोनी सेवा सम्मान प्रदान किया गया। पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव कवि वीर सिंह राणा और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री राजेंद्र सिंह चौहान ने समारोह का संचालन किया और भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के महासचिव श्री शिव सिंह राणा एवं पर्वतीय लोकविकास समिति की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष श्री बद्री सिंह रौथान ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:  प्रसिद्ध अभिनेता पन्नू गुसाईं के वीडियो से बबाल, ब्रहामण समाज में उमाल: देखें वीडियो