शिक्षण कार्य के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी एवं नशा मुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए, शिक्षक दिवस के अवसर पर, जिला शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना के द्वारा 11 शिक्षकों( केसर सिंह रावत , आर.बी. सिंह, मनोज रमोला , राजेंद्र सिंह बिष्ट , महावीर श्रीवाल, बॉबी प्रकाश श्रीवाल , सेवानिवृत अध्यापक भरत सिंह नेगी , धर्म सिंह बिष्ट , श्रीमान वीरेंद्र दत्त सेमवाल एवं अध्यापिका पार्वती चौहान के साथ शिक्षक एवं राष्ट्रीय स्तर के कवि बेलीराम कनस्वाल को भी सम्मानित किया गया।
साथ ही हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विशेष अवदान के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच “साहित्य संगम संस्थान दिल्ली” के द्वारा भी कवि बेलीराम कनस्वाल को महाकवि “मैथिलीशरण गुप्त सम्मान- 2023” प्रदान किया गया । जिस हेतू बेलीराम कनस्वाल ने संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह ‘मंत्र’ एवं सभी सम्मानित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।