https://firstindia.co.in/missindia2021/applicant.php?id=29 इस लिंक को ओपन करके तन्वी को वोट करें



दीपक कैंतुरा/देहरादून

देहरादून-देवभूमि की बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर आजकल बुलंदियों को छू रही है और देव भूमि का नाम देश दुनिया में रोशन कर रहे हैं चाहिए क्षेत्र कोई भी हो हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटी सफलता का झं नडा गाड़ रही है इसी कड़ी में चमोली जिले नारायण बगड़ क्षेत्र के पैटी गांव की बेटी तनवी पुरोहित फर्स्ट इंडिया 2021 कांटेस्ट के लिए दिल्ली से भाग ले रही हैं वही आपको बता दें तनवी 1 महीने पहले फर्स्ट इंडिया कांटेक्ट दिल्ली से अप्रॉक्स 200 सदस्यों के कॉन्टेस्ट में बेस्ट 15 मैं सिलेक्ट हुई और और सेकंड राउंड जयपुर में बेस्ट 3 सिलेक्शन होने के बाद 1 दिन के लिए फर्स्ट इंडिया 2021 की तरफ से ब्रांड एम्बेसडर बनकर श्रीनगर जम्मू कश्मीर में 1 दिन के लिए शिरकत की उसके बाद 28 और 29 और 30 अक्टूबर को गोवा मेंफाइनल ) फर्स्ट मिस इंडिया के लिए यह कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही है वही इस बेटी के सपोर्ट के लिए हम उत्तराखंड वासी एवं प्रवासियों को अधिक से अधिक वोट करके तनवी पुरोहित को मिस इंडिया बनाएं और उत्तराखंड के नाम एक और उपलब्धि दर्ज करें रैबार पहाड़ न्यूज़ पोर्टल आपसे अपील करता है देवभूमि के बेटी को वोट करें और सपोर्ट करें । वहीं टीका प्रसाद मैखुरी,दिनेश गौड़, बीना रज्वार , एक एस सजवान ओम प्रकाश पुरोहित, निर्मला पुरोहित, मनोज बिल्जवान, मंगला कोठियाल , गजेंद्र रावत भोपाल सिंह नेगी, विश्वनाथ खाली, विष्णु भंडारी, मनोज पुरोहित, और गणेश पुरोहित *तनवी पुरोहित* के उज्जवल भविष्य की कामना की।





