नई दिल्ली- 27 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के लाजपत नगर के लाजपत भवन में यूथ वर्ल्ड सोशल मंच की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें पूरे भारत से शिक्षा,कला, समाज सेवा, और साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर रहे । सम्मानित जनों की उपस्थिति में पूरे भारत वर्ष से भारतीय गौरव अवार्ड के लिए चयनित लोगों को इस समारोह में सम्मानित किया गया । बिहार,राजस्थान, उड़ीसा, पंजाब, चण्डीगढ़, मुंबई, उतराखंड, दिल्ली ,गाज़ियाबाद आदि कई राज्यों से अलग-अलग क्षेत्रों में ये सम्मान प्रदान किया गया । उतराखंड मूल की चमोली जिले की रामेश्वरी “नादान’ को भी साहित्य के क्षेत्र में लगातार कार्य करने हेतु “भारतीय गौरव अवार्ड 2021″से सम्मानित किया गया । गाज़ियाबाद क्षेत्र से उनका चयन साहित्य में उत्कृष्ट लेखन करने के लिए किया गया ।रामेश्वरी “नादान” बाल साहित्य में विशेष रुचि रखती है । वह बच्चों और बड़ो के लिए समान रूप से लिखती हैं । भारतीय गौरव अवार्ड मिलने की उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं

