सुधांशु थपलियाल अध्यक्ष व आंचल राणा महासचिव निर्वाचित।
*श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय हो ग्रूप के प्रत्याशी सुधांशु थपलियाल व महासचिव पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी आंचल राणा विजयी रही। चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद विजयी समर्थकों ने बाजार में जबरदस्त आतिशबाज़ी व नारेबाजी कर विजय का जश्न मनाया है। शनिवार को बिड़ला परिसर में हुये छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय हो प्रत्याशी सुधांशु थपलियाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक सिंह चौधरी को 262 मतों से हराया। सुधांशु थपलियाल को कुल 1266 मत प्राप्त हुए व दीपक सिंह चौधरी को 1004 मत पड़े, जबकि एबीवीपी प्रत्याशी दीपांशु को मात्र 987 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं महासचिव पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी आंचल राणा विजयी रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आकाश रतूड़ी को 912 मतों से हराया। आंचल को सर्वाधिक 2000 मत हासिल हुए। अध्यक्ष पद पर विजयी सुधांशु थपलियाल व महासचिव आंचल राणा की विजय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए विजयी जूलूस में शामिल होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पीसीसी सदस्य बीरेंद्र सिंह नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल,मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी,विजय रावल,सूरज नेगी आदि मौजूद थे।