organic ad

नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण अचानक एक व्यक्ति फंसा नदी में , एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू निकाला सुरक्षित

आज दिनाँक 03 सितंबर 2024 को 112 कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि जनपद देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत कैरी गांव के पास नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के कारण एक व्यक्ति नदी में फंस गया है। सूचना मिलते ही, डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF पोस्ट के प्रभारी, अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर को तुरंत सूचित किया गया।

electronics

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF और NDRF की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर देखा कि नदी में एक नहीं बल्कि दो व्यक्ति फंसे हुए थे। टीम ने त्वरित और समन्वित प्रयासों से इन दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की।

रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों की पहचान 22 वर्षीय शंकर कश्यप पुत्र रामकृष्ण और 28 वर्षीय किशन पुत्र जय राम के रूप में हुई। दोनों व्यक्ति ठाकुरपुर झुकी बस्ती, प्रेमनगर के निवासी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF और NDRF टीमों की आम लोगों द्वारा सराहना की गई, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 लोगों की जान बचाई।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई