organic ad

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर आयोजित हुआ सफल कवि सम्मेलन, कई नामी कवियों ने की शिरकत

                                                                           

 हिंदी दिवस के अवसर पर उत्तरांचल विश्वविद्यालय में कवि सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन उत्तरांचल विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मीडिया क्लब के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया साथ ही विभाग के निदेशक डॉ जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथि कवियों तथा मुख्य अतिथि जिनमें विश्वविद्यालय कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी एंव कुलपति प्रोफेसर डॉ  धर्मबुद्धि का स्वागत किया कुलापति ने अपने संबोधन में भविष्य में युवाओं के अंदर साहित्य एवं हिंदी भाषा के प्रति लगाव को जागृत रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का अधिक से अधिक आयोजन कराए जाने की बात कही !

electronics

कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजेश बहुगुणा ने कार्यक्रम को काफी सराहा और इसे एक बड़े स्तर पर आयोजित करने का सुझाव दिया

कुलपति प्रोफेसर डॉ धर्मबुद्धि ने हिंदी दिवस पर छात्र छात्राओं को बधाई दी और स साथ ही हिंदी भाषा के महत्व को भी समझाएं.

इस कार्यक्रम में डीन एस. एल. ए. के प्रोफेसर डॉ श्रवण कुमार ने अपनी रचनाओं से छात्र.छात्राओं का दिल जीत लिया

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से बड़ी खबर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

इस कार्यक्रम में फार्मेसी के डीन डॉ विकास जखमोला भी उपस्थित रहे

कार्यक्रम में देश के जाने.माने कवि शादाब अली कवयित्री डॉली डबराल कवयित्री कविता बिष्ट एवं कवि शिव मोहन सिंह ने अपने काव्य का जादू बिखेरा 

शादाब अली जी ने अपनी मनमोहक गज़ल ‘‘हसीन ख्वाब है जिसको चाहता हूं मैं वह सूरत गुलाब है जिसको चाहता हूं मैं‘‘ समा बांध दिया.

वही शिव मोहन सिंह ने भी अपने श्रंगार रस में डूबे  ‘‘गीत भरे हैं भाव अंतस में तनिक एहसान रख लेना भरोसे का नहीं मौसम मगर विश्वास रख लेना ‘‘ से छात्रों का मन मोह लिया !

कार्यक्रम में मुख्य  कवयित्रीयों  कविता बिष्ट एवं डॉली डबराल जी ने प्रेम रस और विरह के गीतों को सुना कर  खूब वाह वाही बटोरी

ये भी पढ़ें:  पहली बार निकायों का आरक्षण तय करने में रखा गया जनभावनाओं का ख्याल, आपत्ति का मिला पूरा मौका, सुनवाई के बाद ही फाइनल हुआ आरक्षण

कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार के शिक्षक एवं शिक्षिका वेद प्रकाश, पवन डबराल, अंजुलिका घोषाल, रुही कादरी ने भी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया ! मंच का संचालन स्मृति उनियाल ने बखूबी किया

कार्यक्रम के अंत में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निर्देशक डॉ जितेंद्र  कुमार सिन्हा ने अतिथि कवियों का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *