डोईवाला- क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बुल्लावाला में बाल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोज किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह व भाजपा नेता करन बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप बिष्ट उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विजेता टीम को इनाम देकर सम्मानित किया। जिसमे छात्र ऋतिक, मंजू नेगी विजेता रहे।
विद्यालय के डायरेक्टर जसविंदर सिंह व मनिंदर कौर ने अतिथिगणो के साथ मिलकर बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर मेडल पहनाकर सम्मानित कर उन्हें बधाई प्रेषित की।
इस दौरान स्कूल प्रबन्धक जसविंदर सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को खेलों में भी आगे आना चाहिए, ताकि छात्रों पर पढ़ाई के बोझ को कम किया जा सके। और क्रिसेंट पब्लिक स्कूल लगातार छात्रों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए इस तरह की प्रतियोगताओं का आयोजन करता रहा है, साथ ही कहा कि इस स्कूल के छात्र पढ़ाई के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी परचम लहरा रहे हैं।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका मुस्कान द्वारा किया गया। और छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान अध्यापिका साइना, स्पोर्ट्स अध्यापक वीना गोला, मनीषा रौथाण, ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन, विनोद रौथाण, पदम सिंह, भाजपा नेता दीपक रावत, आदि जनप्रतिनिधि व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।