organic ad

अजब गजब: रूद्रप्रयाग से बारात आनी थी पौड़ी, दुल्हन मेहंदी की रात घर छौड़ दौड़ी

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी: पौड़ी में एक अजीबों गरीबों मामला सामने आया जिस दुल्हन की शादी में रातभर खूब जश्न मनाया गया वहीं जैसे सुबह हुई तो सारी खुशी सन्नाटे में बदल गई एक दूसरे से लोग पुछने लगे कि अचानक ऐसा सन्नाटा क्यों जब सभी लोगों को पता चला जिसकी शादी थी वह घर से लापता हो गई ऐसे सुनते लोगों की पांव तले जमीन खिसक गई।
देखें पूरी खबर विस्तार से

कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के एक गांव में बेटी के विदाई की खुशियां उस समय सन्नाटे में बदल गई। जब हाथों पर मेंहदी लगी दुल्हन अचानक घर से तड़के लापता हो गई। परिजनों ने उसे हर संभावित स्थल पर खोजा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। साथ ही मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। कोतवाली पाैड़ी क्षेत्र के एक गांव में डोली उठने से पहले ही दुल्हन लापता हो गई है। शादी समारोह जीजा के गांव में हो रहा था। लेकिन मेंहदी होने के बाद दुल्हन मंगलवार तड़के सुबह घर से लापता हो गई। पुलिस जीजा की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश में जुट गई है। कोतवाली पौड़ी पुलिस को एक ग्रामीण ने एक तहरीर दी है। तहरीर में ग्रामीण ने बताया कि उसकी साली की शादी समारोह मेरे घर में आयोजित हो रहा था। बीते सोमवार रात साली की मेंहदी हुई। सभी परिजन गांव में पहुंच चुके हैं। मंगलवार को सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो देखा कि दुल्हन अपने कमरें में नहीं है। आसपास खोजा, तो वह कहीं नहीं मिली। फोन भी स्वीच ऑफ आया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को बारात रुद्रप्रयाग से आनी थी। एसएसआई पौड़ी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुल्हन के लापता होने पर जीजा की शिकायत मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस टीम गठित कर एसआई लक्ष्मी जोशी को जांच सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। बताया कि दुल्हन मूल रुप से कोट ब्लाक की रहने वाली हैं। जिसकी शादी रुद्रप्रयाग जिले के युवा से तय हुई थी।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई