अजब-गजब: रिसेप्शन से ‌लापता दुल्हन मिली यहां, पति के साथ जाने से किया इंकार: जानें पूरा मामला

डोईवाला: शादी एक पवित्र बंधन है जिससे सात जन्मों का साथ कहा जाता है लेकिन आजकल शादी को कुछ लोगों ने मजाक बना रखा है सात जन्म तो रहे दूर 7 घंटे भी एक दूसरे का साथ नहीं निभा रहे हैं ऐसा ताजा मामला सामने आया देहरादून डोईवाला क्षेत्र का जहां नई नवेली दुल्हन रिसेप्शन के दिन ही गायब हो गई और दूसरे दिन कोतवाली पहुंची और दूसरे दिन दुल्हन ने कोतवाली पहुंचकर पति के साथ जाने से इनकार कर दिया पुलिस ने उसे मायके भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार डोईवाला में शादी के बाद 17 अप्रैल को रिसेप्शन था। इसी रात दुल्हन अचानक लापता हो गई। ससुराल पक्ष के लोग गुमशुदगी के लिए कोतवाली आए। इसी बीच नवविवाहिता कोतवाली पहुंच गई और शादी को उसकी इच्छा के बगैर होना बताया। इससे सभी हैरत में पड़ गए। जनप्रतिनिधियों ने समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। अक्सर इस तरह की खबरें अब पढ़ने को मिल रही हैं जो चिंता का विषय है शादी जैसे पवित्र बंधन को अब कुछ लोग बदनाम कर रहे हैं।

electronics

नगर क्षेत्र में एक नई नवेली दुल्हन रिसेप्शन की रात अचानक लापता हो गई। दूसने दिन कोतवाली पहुंची दुल्हन ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने उसे मायके भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार डोईवाला में शादी के बाद 17 अप्रैल को रिसेप्शन था। इसी रात दुल्हन अचानक लापता हो गई। ससुराल पक्ष के लोग गुमशुदगी के लिए कोतवाली आए। इसी बीच नवविवाहिता कोतवाली पहुंच गई और शादी को उसकी इच्छा के बगैर होना बताया। इससे सभी हैरत में पड़ गए। जनप्रतिनिधियों ने समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।

ये भी पढ़ें:  अजब गजब:दुल्हा करता रहा मंड़प में जयमाला का इंतजार, दुल्हन प्रेमी संग फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *